रविवार, 7 जून 2009

SANGYA

संज्ञा

किसी वास्तु स्थान आदि का नाम संज्ञा है

संज्ञा के भेद

१ व्यक्तिवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष व्यक्ति स्थान वस्तु
अथवा वस्तु का बोध होता है वोह व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाता है ।

२ जातिवाचक संज्ञा: जिस संज्ञा शब्द से सम्पुरण जाती का बॉडी होता है, वेह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है।
3 भाववाचक संज्ञा:जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों के गुण, दोष, धरम,अवस्था, भावादी का बोध होता है, वे भाववाचक संज्ञा कहलाते है

कोई टिप्पणी नहीं: